Samaik Parivesh
सामयिक परिवेश तमिलनाडु अध्याय की मासिक गोष्ठी ओडियो के माध्यम से शनिवार 8 जनवरी 2022 3:00 बजे से प्रारंभ हुई.. काव्य गोष्ठी की मुख्य अतिथि आदरणीया ममता महरोत्रा जी जो कि संस्था की संस्थापिका एवं प्रधान संपादक भी हैं उन्हीं के मार्गदर्शन में यह गोष्ठी हुई.. उन्होंने उद्बोधन में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे प्रांत में जहाँ की भाषा तमिल है, वहाँ पर भी सामयिक परिवेश का परचम लहरा रहा है.. विशिष्ट अतिथि संस्था के संपादक आदरणीय संजीव कुमार मुकेश जी थे.. अध्यक्षता संस्था के सह संपादक आदरणीय श्याम कुवंर भारती जी ने की .. उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्था की साहित्यिक गतिविधियाँ एवं नई योजनाओं के बारे में अवगत कराया.. सरस्वती वंदना आदरणीया सुभाषिनी मालवीया जी ने की.. स्वागत भाषण सरला विजय सिंह ‘सरल’, मंच संचालन आदरणीया सीमा प्रताप एवं धन्यवाद ज्ञापन आदरणीया डॉ. मंजू रुस्तगी ने किया.. सौहार्दपूर्ण वातावरण में गोष्ठी संपन्न हुई।